Site is Under Maintenance

Vipin khandelwal

Welcome to my Website

Please come back again in...
00 Days
00 Hours
00 Minutes
00 Seconds

How to Change Mobile number in Aadhar card

 Aadhaar Card New Mobile Number Update बदल गया है मोबाइल नंबर तो आधार में करें इस तरह अपडेट

✳️ Downlod My App ✳️

     Download My App & Get Cashback 

    ऐप को कैसे डाउनलोड करें - 

    1. पहले नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
    2. क्लिक करने के बाद जो स्क्रीन ओपन होगी उसमें पुनः डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
    3. ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
    4. ऐप डाउनलोड होने के बाद आपके सामने न्यू स्क्रीन खुलेगी जिसमें  install को सेलेक्ट करें।
    5. अगर इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Blocked by play protect के नाम से एयर आए तो उसमें INSTAll  ANYWAY वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
    6. अब स्क्रीन पर आ रहे ओपन बटन पर क्लिक करें आपके सामने ऐप ओपन हो जाएगा।

Aadhaar Card New Mobile Number Update बदल गया है मोबाइल नंबर तो आधार में करें इस तरह अपडेट: आज के समय में आधार कार्ड बेहद जरूरी है. इसलिए आधार में सभी डिटेल्स का सही होना जरूरी है. आधार में डिटेल सही नहीं होने पर आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सिम कार्ड लेने, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड बनवाने, बैंक या पीएफ खाता खोलने, सब्सिडी लेने, बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाने, कंपनी में नौकरी लगने आदि के लिए यह जरूरी है। आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि, एड्रेस जैसी पर्सनल डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। क्योंकि अपडेट प्रक्रिया के दौरान उस नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। ऐसे में अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर चेंज हो गया है या मोबाइल नंबर बदल लिया है, तो तुरंत अपना नया नंबर आधार में अपडेट कर लें।




Aadhaar में मोबाइल नंबर बदलने का तरीका


आधार कार्ड से संबंधित सभी कार्य आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। लेकिन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर खुद से नहीं बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना पड़ता है। ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या बदलने के लिए अपने नजदीकी केंद्र पर जाना आवश्यक है। लेकिन आप आधार केंद्र पर लाइन में लगने से बचना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। जिसमें आप अपने हिसाब से डेट और टाइम सेलेक्ट कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको इसके सरल तरीके के बारे में बताते हैं।


How to Change Mobile number in Aadhar card


यदि आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करना है तो आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना ही पड़ता है। लेकिन आप आधार की ऑफिशियल वेबसाइट से नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं. ताकि आपको वहां जाकर लाइन में खड़े होना नहीं पड़े और आपके समय की बचत हो सके. आधार कार्ड अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने का तरीका इस प्रकार है


  • सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ask.uidai.gov.in को ओपन करना है.
  • इसके बाद होम पेज पर Get Aadhar ऑप्शन में Book an Appointment ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Proceed to Book Appointment पर क्लिक करना है.
  • अब मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद ओटीपी से वेरीफाई करना है. फिर आधार अपडेट पर क्लिक करना है.
  • आप अपना नाम और आधार कार्ड नंबर डालकर मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर डालकर उसे ओटीपी से वेरीफाई करेंगे.
  • इसके बाद बुक अप्वाइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
  • अब अपना नजदीकी सेंटर दी गई डिटेल्स के आधार पर चुनेंगे और अपना अपॉइंटमेंट टाइम सेलेक्ट करना है.
  • अब आप ₹50 का ऑनलाइन पेमेंट (UPI/ Net Banking/ PayU/ Credit/ Debit Card) करना है.
  • इसके बाद आप जनरेट पेमेंट रिसिप्ट/ जनरेट एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करेंगे.
  • उसके बाद आपकी अपॉइंटमेंट रिसिप्ट में दिए गए टाइम और सेंटर पर जाना है और यह रिसिप्ट देनी है। आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा.

इसके अलावा आप सीधे अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जा सकते हैं। वहां पर आपको आधार करेक्शन फॉर्म लेना है और इसे भरना है। इसके बाद आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा। आपको एक आधार रिक्वेस्ट नंबर दिया जाएगा। कुछ समय बाद आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Getting Info...

About the Author

Hello Friends, My Name isVipin khandelwal and Welcome To Our Website. My Passion is to Share Knowledge With Everyone. Also I am a Website Designer.

Post a Comment

alt_here

Listen! My name is Vipin Kumar Khandelwal, who is a Professional Web Designer, Graphic Designer, UI/UX Designer as well as Content Creator. I love to code and like to make interesting things while playing with it.

Website Stats

Posts
Comments
Vipin khandelwal Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.
AnuTrickz
Vipin khandelwal Subscribe our Youtube Channel
Subscribe