Microsoft Word With Certificate Free Course in Hindi
आज हम लोग जाने वाले हैं कि, Microsoft Word Kya Hai MS Word के विशेषताएं और परिभाषा हिंदी में और आप MS Word को Online, Free में घर बैठे कैसे सीख सकते हैं. –
यह MS वर्ड Microsoft office द्वारा विकसित किया गया एक सॉफ्टवेयर है। यह Microsoft office का एक भाग है। इसका इस्तेमाल स्कूलों, कालेजो, दफ्तरों और कई जगहों पर होता है।
इसका सबसे पहला Version (1988) में आया था। तब इसका नाम Microsoft Work रखा गया था। इसके बाद से अभी तक MS word के काफी सारे Versions आ चुके है।
इस MS Word को Most popular word processor के रूप में भी जाना जाता है। आप MS Word में Letter, Application, Resume तैयार कर सकते हैं. इसे माइक्रोसॉफ्ट ने 1983 में डेवेलोप किया था।
Ms word क्या है?
दोस्तो एमएस वर्ड एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है। इसे वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर भी कहते हैं क्योंकि यह हमारे वर्ल्ड को प्रोसेस करके कार्य करता है। इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया और यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट का एक पार्ट है।
एमएस वर्ड के पास क्षमता होती है कि हमारे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को क्रिएट कर सकता है और प्रिंटिंग भी कर सकता है। या हमारे डॉक्यूमेंट को क्रिएट करने में हमारी हेल्प करता है। और उसे फॉर्मेट करने में हमारी हेल्प करता है
MS Word का क्या उपयोग है?
MS Word माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस Office के सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला Software है , एमएस वर्ड माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक वर्ड प्रोसेसर Software है।
MS Word को काफी ज्यादा उपयोग में लाया जाता है। MS word का उपयोग निजी काम से लेकर schools, collages, office और business में भी बहुत ज्यादा हो रहा है।
Microsoft word business documents creating बहुत अच्छा tool है। इसमें हमे documents को बनाने के लिये पहले से ही बहुत सारे templates मिलते है। जिनको edit करके आप बहुत ही आसानी से अपने document को बना सकते है।
★ Tool Bar(Quick Access Tool Bar): क्विक एक्सेस टूल बार में Save, Undo, Redo जैसे कुछ टूल बटन दिखाई देते है जिसका इस्तेमाल Quickly Action के लिए किया जाता है. यहाँ अपनी जरुरत के अनुसार अतिरिक्त टूल को भी शामिल कर सकते है.
★ Program Window Control: प्रोग्राम विंडो में हमें तीन बटन दिखाई देते है Minimize, Maximize/Restore तथा Close बटन जिसका इस्तेमाल हम प्रोग्राम विंडो को छोटा, बड़ा या क्लोज करने के लिए करते है.
★ Ribbon: यह टाइटल बार के निचे एक पट्टी के सामान दिखाई देता है जिसमे सभी Command Group Wise व्यवस्थित होते है.
★ Ribbon Tab: रिबन टैब में प्रत्येक अलग-अलग टैब किसी विशेष कार्य के लिए उससके सम्बंधित टूल्स रिबन में उपलब्ध करता है.
★ Status Bar: स्टेटस बार में डिस्प्ले हो रहे डॉक्यूमेंट के Area, Number Of Word, Language इत्यादि के बारे में स्टेटस दिखाई देता है.
★ Views Of Document: डॉक्यूमेंट के व्यूज को बदलने के लिए यहाँ चार अलग-अलग Views Mode बटन होते है जिसको सेलेक्ट करके व्यूज मोड को बदला जा सकता है.
★ Scroll Bar: स्क्रूल बार बड़ी डॉक्यूमेंट को ब्राउज करके देखने की सुविधा प्रदान करता है. यह हॉरिजॉन्टल तथा वर्टीकल दोनों एंगल के लिए होता है.
★ Cursor (Insertion Point): इंसर्शन पॉइंट स्क्रीन पर ब्लिंक हो रही एक छोटी सी लाइन होती है जो बताती है कि टाइप किया जानेवाल टेक्स्ट कहाँ दिखाई देगा. इसे कर्सर भी कहा जाता है.
★ Document Window: यह वो एरिया होता है जहाँ हम अपनी डॉक्यूमेंट को तेयार करते है.